Saturday , 5 April 2025
Breaking News

सवाई माधोपुर को बनाया जाए संभाग मुख्यालय

कांग्रेस सरकार ने सदैव किया माधोपुर के साथ अन्याय – सौगानी

 

वरिष्ठ नागरिक संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष सुरेश सौगानी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग की है। सौगानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 19 जिले एवं तीन संभाग बनाए जाने की घोषणा की है। किंतु सवाई माधोपुर संभाग की सूची में नहीं रखा गया है। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी को भी जिला मनाया जाने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिला सन 1949 का जिला है। जो राजस्थान का सबसे बड़ा जिला था। किंतु दौसा जिला बनने पर महुआ तहसील दौसा जिले को दी गई। इसी प्रकार से करौली जिला बनने पर करौली एवं हिंडौन सिटी उपखंड को करौली जिले में दे दिया गया। अब गंगापुर सिटी जिला बनने पर गंगापुर, बामनवास गंगापुर सिटी जिले में चले जाएंगे।

 

इस प्रकार से सवाई माधोपुर को प्रदेश का सबसे छोटा जिला बनाए जाने की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही है। जबकि सवाई माधोपुर जिला सदैव कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ सवाई माधोपुर जिले में भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का बनाया था। उसके विपरीत विधानसभा चुनाव में चारों सीटें कांग्रेस को सवाई माधोपुर जिले ने दी है। जबकि कांग्रेस पार्टी कि जब जब सरकार आई तब तब सदैव सवाई माधोपुर के साथ अन्याय किया गया है। सौगानी ने बताया कि मुख्यमंत्री से वरिष्ठ नागरिक संस्थान जिला सवाई माधोपुर द्वारा बजट पूर्व सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाए जाने का अनुरोध किया गया था।

 

Sawai Madhopur should be made the divisional headquarters

 

किंतु बजट घोषणा में नए संभाग बनाए जाने की घोषणा नहीं की गई। अब तीन नए सभाग बनाए जाने की घोषणा की गई है। जिनमें सवाई माधोपुर का नाम नहीं है। जबकि सवाई माधोपुर पूरी तरह संभाग बनाए जाने की योग्यता रखता है। उन्होने बताया कि सवाई माधोपुर से बूंदी, करौली, दौसा और अब गंगापुर सिटी सभी 100 किलोमीटर के अंतर्गत आते हैं और इन सब स्थानों से सवाई माधोपुर आने के लिए पर्याप्त परिवहन व्यवस्था है। प्रशासनिक दृष्टि से भी सवाई माधोपुर संभाग मुख्यालय के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। यदि अब भी सवाई माधोपुर को संभाग नहीं बनाया गया तो जिलेवासी एक बार अपनी परंपरा के विपरीत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। क्योंकि जब जब कांग्रेसी सरकार आई है तब तक सवाई माधोपुर जिले का विकास रूका है।

 

चाहे मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी, कल कारखाने सभी से सवाई माधोपुर को वंचित रखा गया था। अब भी समय है मुख्यमंत्री सवाई माधोपुर जिले को संभाग मुख्यालय बनाकर जिले के वासियों के साथ न्याय करें। इसके साथ ही सौगानी ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले के चारों विधायकों ने सदैव इमानदारी से सरकार का साथ दिया है। गंगापुर सिटी जिला बन जाने पर माधोपुर जिले में मात्र खंडार और बौंली उपखंड ही रह जाएंगे। इसलिए सवाई माधोपुर को इंदरगढ़ और उनियारा दिए जाने का अनुरोध किया है। इससे यहां के निवासियों को भी लाभ मिलेगा। क्योंकि इनका व्यापारिक संबंध सवाई माधोपुर मुख्यालय से जुड़ा हुआ है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Extension of last date for various scholarship schemes in rajasthan

विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी

जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और मांग के आधार पर …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Mines Department Mining jaipur news 30 march 25

अ*वैध खनन एवं परिवहन: पिछले 3 महीनों में 96 प्रकरणों में वसूला 3.16 करोड़ रू. जुर्माना

विगत वर्ष 523 प्रकरणों में वसूला 5.27 करोड़ रू. जुर्माना जयपुर: जयपुर जिला कलक्टर डॉ. …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !