बांसवाड़ा : लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 4 जून को स्थानीय राजकीय गोविन्द गुरू महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के संबंध में सोमवार को मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण स्वर्गीय हरिदेव जोशी रंगमंच में सम्पन्न हुआ। मतगणना के प्रथम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ मतगणना संबंधी कार्य सम्पादित करने की हिदायत दी तथा मतगणना संबंधी समस्त प्रक्रियाओं का भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेने और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अशरक्षः पालना करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कार्मिको को कहा कि वे प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक समझतें हुए अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें। इस मौके पर मतगगणना प्रशिक्षणकर्ताओं ने मतगणना कर्मियों को मतगणना संबंधी सभी प्रक्रियाओं की बारीकी से जानकारी दी तथा सम्पूर्ण मतगणना कार्य में विशेष सतर्कता बरतते हुए मतगणना कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभीषेक गोयल मौजूद रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक, कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की। महिलाओं को प्राथमिकता सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक