Friday , 11 April 2025

सरकारी कर्मचारी अब शामिल हो सकेंगे आरएसएस के कार्यक्रमों में

मोदी सरकार ने हटाया 58 साल पुराना बै*न

गांधी की ह*त्या के बाद फरवरी 1948 में RSS पर लगा दिया था प्रति*बंध 

 

नई दिल्ली / New Delhi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (आरएसएस) के कार्यक्रमों और गतिविधियों में अब सरकारी कर्मचारी (Government Employees) शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने आरएसएस (RSS) की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगे प्रति*बंध हटा दिया है। मोदी सरकार (Modi Government) ने 58 साल बाद यह बै*न हटाया है। इसके बाद से इस फैसले को लेकर देश की राजनीति में काफी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में प्रति*बंध हटाए जाने का दावा कर है।

 

 

विभिन्न दलों के नेता इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आरएसएस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस फैसले का स्वागत किया है। आरएसएस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत 99 वर्षों से सतत राष्ट्र के पुनर्निर्माण एवं समाज की सेवा में संलग्न है। राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता-अखंडता एवं प्राकृतिक आपदा के समय में समाज को साथ लेकर संघ के योगदान के चलते समय-समय पर देश के विभिन्न प्रकार के नेतृत्व ने संघ की भूमिका की प्रशंसा भी की है।”

 

 

Government employees will now be able to participate in RSS programs

 

 

 

आरएसएस ने ने लिखा है कि, “अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते तत्कालीन सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों को संघ जैसे रचनात्मक संगठन की गतिविधियों में भाग लेने के लिए निराधार ही प्रतिबंधित किया गया था। शासन का वर्तमान निर्णय समुचित है और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पुष्ट करने वाला है।”

 

 

 

मोदी सरकार ने 58 साल बाद हटाया प्रति*बंध:

उल्लेखनीय है कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्य सरकारें सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस से जुड़े होने पर प्रति*बंध को पहले ही हटा चुकी हैं। आपको बता दें कि 30 नवंबर 1966 में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर प्रति*बंध लगा दिया था।

 

Participation of Govt servants in the activities of RSS

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इंदिरा गांधी के शासन के दौरान लगाए जाने वाले प्रति*बंध को नौ जुलाई को जारी एक आदेश के अनुसार हटा दिया था।

 

 

 

आरएसएस पर 1948 में लगा था प्रति*बंध:

भाजपा आइटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एक्स पर कार्मिक मंत्रालय के आदेश का स्क्रीन शाट शेयर करते हुए पोस्ट किया है कि, 58 साल पहले, 1966 में जारी असंवैधानिक आदेश, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रति*बंध लगाया गया था, मोदी सरकार ने उसे वापस ले लिया है।

 

 

कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पोस्ट किया है कि, सरदार पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) ने गांधी (Mahatama Gandhi) जी की ह*त्या के बाद फरवरी 1948 में आरएसएस पर प्रति*बंध लगा दिया था। इसके बाद अच्छे आचरण के आश्वासन पर प्रतिबंध हटा लिया गया था।

 

 

 

इस आदेश को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि, महात्मा गांधी की ह*त्या के बाद सरदार पटेल और नेहरू की सरकार ने आरएसएस पर बै*न लगाया था। ओवैसी ने कहा कि आरएसएस से बै*न इस शर्त पर हटाया गया था कि वे भारत के संविधान को मानेंगे और राष्ट्रीय झंडे को मानेंगे।

 

 

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को संघ की गतिविधियों में भाग लेने देने का फैसला गलत है। उन्होंने कहा कि संघ का सदस्य भारत की विविधता को नहीं मानता है वो हिंदू राष्ट्र की कसम खाता है।

 

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Eknath Shinde's big statement on the extradition of Tahawwur Rana

तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान 

मुंबई: मुंबई ह*मलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण होने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री …

Tahawwur Rana Brought to india from america

भारत लाया गया आ*तंकी तहव्वुर राणा

भारत लाया गया आ*तंकी तहव्वुर राणा       नई दिल्ली: अमेरीका से तहव्वुर राणा …

RTE Lottery Three lakh children will get free admission in Rajasthan

आरटीई लॉटरी: तीन लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त दाखिला

जयपुर: शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल परिसर सभागार में आयोजित एक सादा …

Mines Department Major action on mining in rajasthan

अ*वैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 152 वाहन मशीनरी जब्त, 1 करोड़ 89 लाख का वसूला जुर्माना 

जयपुर: खान विभाग द्वारा अ*वैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए …

Students tied water pot for birds in indargarh bundi

विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए लगाये परिंडे

इन्द्रगढ़/बूंदी: इंद्रगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई में भीषण गर्मी को देखते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !