Monday , 19 May 2025

जयपुर में भी राजेंद्र नगर जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज गुरुवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में बारिश (Heavy Rain) का पानी भरने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौ*त हो गई है। जयपुर के सब डिविजनल ऑफिसर राजेश जाखड़ ने मौ*त की पुष्टि करते हुए कहा कि ध्वज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौ*त हो गई है। मृ*तक 23 साल के कमल शाह,19 साल की पूजा सैनी और 6 साल की पूर्वी सैनी बिहार के आरा जिले के निवासी थे।

श*वों का पोस्टमॉर्टम जयपुर के कंवटिया अस्पताल में करवाया जा रहा है। वीकेआई थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि करीब सुबह चार से पांच बजे के बीच तेज बारिश होने से मकान के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसमें डूबने से तीनों लोगों की मौ*त हुई है। पानी भरने की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Rajendra Nagar like incident in Jaipur, water filling in basement in jaipur

जयपुर के कई इलाकों के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। राजस्थान के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर नदी में पानी कल जरस्तर बढ़ने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार जयपुर में डेढ़ सौ एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

केंद्र के अनुसार एक दर्जन से अधिक जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की देश की राजधानी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भी कुछ दिनों पहले ठीक इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौ*त हो गई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भारी बारिश को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लिखा है की, “जयपुर एवं प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश से जलभराव एवं सड़क धंसने जैसी सूचनाएं मिल रही हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि सावधानी बरतें एवं उफान पर आते हुए नालों, नदी एवं सीवरेज से बचकर चलें। थोड़ी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है।”

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने यह भी लिखा है कि, “विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में एक बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मृ*त्यु बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसे हादसे ना हो सकें एवं बेगुनाह लोगों को जान ना गंवानी पड़े।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, “ध्वज नगर विश्वकर्मा विद्याधर नगर में भारी वर्षा के कारण हुई जनहानि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

दिया (Diya Kumari) ने लिखा है कि, “राज्य सरकार ने पीड़ितों को आपदा राहत से 4-4 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं।”

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

India import goods Bangladesh port News 18 May 24

भारत ने बांग्लादेश से इन सामानों के बंदरगाह से आयात पर लगाई रोक

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्ड फूड आइटम जैसे …

ISRO mission failed in the third stage

इसरो का कौन-सा मिशन तीसरे चरण में हुआ असफल?

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार को …

fire in building near Charminar in Hyderabad

हैदराबाद में चारमीनार के पास इमारत में आग लगने से 17 की मौ*त

हैदराबाद: हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस नामक एक इमारत में आग लगने की …

AAP faces a big setback in Delhi, 15 councillors resign

दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा 

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता हिमानी जैन ने बताया है कि …

Boyfriend girl police Jaipur News 17 May 25

धो*खेबाज बॉयफ्रेंड ने किया युवती से रे*प, मामला दर्ज

जयपुर: जयपुर में धो*खेबाज बॉयफ्रेंड के एक युवती से रे*प करने का मामला सामने आया …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !