Thursday , 10 April 2025

अ*वैध नल कनेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जयपुर: प्रदेश में अ*वैध कनेक्शन के विरूद्ध संचालित अभियान के दौरान 16 अक्टूबर 2024 तक 18 हजार 523 अ*वैध जल कनेक्शन चिन्हित किये गए। जिनमें 16 हजार 548 हटाए गए एवं 980 नियमित किए गए। अभियान के तहत अ*वैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध 17 लाख 11 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है। वही अ*वैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध 12 एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। सर्वाधिक 2 हजार 365 अ*वैध कनेक्शन जयपुर शहर में हटाए गए।

 

 

Major action against tap water connections in rajasthan

 

 

 प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल भास्कर ए सावंत ने बताया कि डीग में 1854, जोधपुर में 1003, डीडवाना कुचामन में 988, तथा गंगापुर सिटी में 880 अ*वैध कनेक्शन हटाए गए। इसके अलावा अ*वैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध नीम का थाना में 6, जैसलमेर में 4, सांचौर में 1 एवं अजमेर में 1 सहित 12 जनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।

भरतपुर में हटाए सर्वाधिक अ*वैध कनेक्शन:
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि अभियान के दौरान भरतपुर रीजन में 4 हजार 678 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए है। जिनमें से 4 हजार 315 कनेक्शन हटाए गए एवं 358 कनेक्शन नियमित किये गए। इसी तरह अजमेर रीजन में 3 हजार 796 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 3 हजार 340 कनेक्शन हटाए गए एवं 96 कनेक्शन नियमित किये गए।
अलवर रीजन में 210 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किये गए, जिनमें से 174 कनेक्शन हटाए गए एवं 29 कनेक्शन नियमित किए गए। बीकानेर रीजन में 906 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 829 कनेक्शन हटाए गए एवं 41 कनेक्शन नियमित किए गए। चूरू रीजन में 402 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 314 कनेक्शन हटाए गए एवं 7 कनेक्शन नियमित किए गए।
इसी प्रकार जयपुर प्रथम रीजन में 635 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 498 कनेक्शन हटाए गए एवं 71 कनेक्शन नियमित किए गए। जयपुर द्वितीय रीजन में 3 हजार 132 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 2 हजार 365 कनेक्शन हटाए गए एवं 76 कनेक्शन नियमित किए गए। जोधपुर प्रथम रीजन में 1 हजार 719 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 1 हजार 444 कनेक्शन हटाए गए एवं 58 कनेक्शन नियमित किए गए।
जोधपुर द्वितीय रीजन में 1 हजार 384 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 1 हजार 185 कनेक्शन हटाए गए एवं 183 कनेक्शन नियमित किए गए। कोटा रीजन में 1 हजार 477 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 1 हजार 446 कनेक्शन हटाए गए एवं 20 कनेक्शन नियमित किए गए। उदयपुर रीजन में 184 अ*वैध कनेक्शन चिन्हित किए गए, जिनमें से 138 कनेक्शन हटाए एवं 41 कनेक्शन नियमित किए गए।
गौरतलब है कि प्रदेश में अ*वैध कनेक्शन को चिन्हित कर अ*वैध जल कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विगत 5 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Marriage happened without mare, band and procession in sawai madhopur

बिना घोड़ी, बाजे और बारात के हुई शादी

समाज को दिया द*हेज और खर्चीले विवाह के विरुद्ध सशक्त संदेश सवाई माधोपुर: जब जिम्मेदार …

Alert of thunderstorm and rain in 7 districts including Jaipur

जयपुर सहित 7 जिलों में अंधड़ और बारिश का अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही हीटवेव का असर कम हो गया है। …

Rahul Gandhi visit ranthambore national park Sawai Madhopur News

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी       सवाई माधोपुर: …

Heat Stroke in rajasthan

अप्रैल में ही जा*नलेवा बनने लगी गर्मी

जयपुर: राजस्थान में सूर्यदेव इन दिनों लगातार आग उगल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा …

ACB Jaipur Action on Additional Administrative Officer

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 5 हजार की रि*श्वत लेते पकड़ा

जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !