तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर आज दोपहर तक टकराने की आशंका है। कई तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है और तमिलनाडु के महाबलिपुरम में शुक्रवार को समंदर में ऊंची लहरें देखने को मिली है। राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा करते हुए मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से आज दोपहर को टकराएगा। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान फेंगल चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में लगभग 210 किमी दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में है। यह तूफान पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। शनिवार, 30 नवंबर को यह पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के समुद्री तटों से होकर गुजरेगा।
आईएमडी ने बताया कि इस दौरान हवा की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक होगी। कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और किसी भी तरह की परीक्षा या विशेष कक्षाएं आयोजित करने से मना कर दिया है।