नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के उस को-स्पॉन्सरड प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है, जिसमें 21 दिसंबर को वर्ल्ड मेडिटेशन दिवस यानी विश्व ध्यान दिवस घोषित करने की गुजारिश की गई थी। इसके साथ ही अब 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत, श्रीलंका, नेपाल, मेक्सिको, लिचटेंस्टीन और अंडोरा वो कोर समूह के मुख्य सदस्य थे, जिन्होंने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘विश्व ध्यान दिवस’ शीर्षक वाले प्रस्ताव को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पारित करने में अहम भूमिका निभाई है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा मुझे खुशी है कि भारत ने कोर समूह के अन्य देशों के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अपनाए जाने की प्रक्रिया का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने 2014 में 21 जून को अंतरराट्रीय योग दिवस घोषित करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी।