Saturday , 19 April 2025
Breaking News

जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर एसीबी के छापे

जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर, भरतपुर एवं मुरादाबाद यूपी में कार्यवाही करते हुए संजय शर्मा जिला परिवहन अधिकारी, विद्याधर नगर जयपुर के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के 10 विभिन्न ठिकानों पर छापा मा*रकर तलाशी अभियान चलाया गया।

 

 

ACB action on District Transport Officer Sanjay Sharma Jaipur

 

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि संजय शर्मा जिला परिवहन अधिकारी, विद्याधर नगर जयपुर द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियाँ अर्जित की गई है, जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है। सूचना का एसीबी की आसूचना शाखा व जयपुर नगर चतुर्थ द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर आय से अधिक सम्पत्तियाँ अर्जित का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

 

 

 

 

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाग चन्द्र, अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया। इसके बाद ओमप्रकाश किलानियां एएसपी चौकी द्वितीय जयपुर, अमित सिंह एएसपी एसीबी भरतपुर, सुनिल सिहाग एएसपी एसीबी चौकी जयपुर ग्रामीण, रविन्द्र सिंह उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी सीकर, नवल किशोर उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी दौसा, परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी भिवाडी रघुवीर शरण शर्मा पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर, सज्जन सिंह पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर, कंचन भाटी पुलिस निरीक्षक एसीबी अजमेर, अर्चना मीणा पुलिस निरीक्षक एसीबी एसयू प्रथम जयपुर की विभिन्न टीमों ने एक साथ आरोपी के जयपुर, भरतपुर एवं मुरादाबाद यूपी स्थित 10 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही की गई।

 

 

 

 

आरोपी व इसके परिवाजनों के नाम कृष्णा नगर में एक मकान, करणी नगर में एक प्लॉट, अलीगढ़ उत्तरप्रदेश में एक भूखण्ड, चिडिया भवन, बिलारी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश में 25 बीघा जमीन मिले। इसके अतिरिक्त आरोपी अपने बच्चों की उच्च शिक्षा विदेश में कराने संबंधित दस्तावेज, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, दो बैंक लॉकर एवं विभिन्न बैंको में अनेक बैंक खाते जिनमें लाखों रुपये जमा हैं, भी मिले हैं। विदेश यात्राओं की जानकारी भी प्राप्त हुई जिनके संबंध में जांच की जा रही है।

 

 

 

बैंक लॉकरों की तलाशी लिया जाना शेष है। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक तलाशी में मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी संजय शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा करोड़ों रुपये की खरीद कीमत की अनेक चल-अचल परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है। इसके अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई बेनामी परिसम्पत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं। जिनकी विस्तृत जाँच की जाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

CM Bhajan lal Sharma made these big announcements for policemen

पुलिसकर्मियों के लिए सीएम ने कर दी ये बड़ी घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों …

6 years old child ranthambore tiger sawai madhopur news 16 April 25

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की मौ*त की मिल रही सूचना

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर को मौ*त की मिल रही …

Tiger 6 years old child Ranthambore Sawai Madhopur News 16 April 25

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर       सवाई माधोपुर: 6 …

Policemen are the real heroes of the society Jaipur News

पुलिसकर्मी सही मायनों में समाज के असली नायक 

मुख्यमंत्री ने की वर्दी भत्ते एवं मैस भत्ते में वृद्धि की घोषणा   जयपुर: मुख्यमंत्री …

Kota city police news 16 April 25

3 साल से फ*रार ठ*गी के आरोपी पति-पत्नी को दबोचा

कोटा: कोटा शहर की अंन्तपुरा थाना पुलिस ने तीन साल से फ*रार ठ*गी के आरोपी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !