जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी बीकानेर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए दीपचंद मीणा राजस्व पटवारी हल्का 3 पीडब्ल्यू एम, खाजूवाला, जिला बीकानेर को 8 हजार रुपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बीकानेर को कृषि भूमि पर खराबा हुई फसल का मुआवजा देने की एवज में पटवारी दीपचंद द्वारा 9 हजार रूपये रि*श्वत मांगने की शिकायत मिली थी।
जिस पर एसीबी राजेश सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस तृतीय, के सुपरवीजन में एसीबी चौकी बीकानेर के महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में महेश श्रीमाली, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए दीपचंद मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी गांव चक 6 केकेएम, डण्डी, तहसील पूगल, जिला बीकानेर हाल राजस्व पटवारी हल्का 3 पीडब्ल्यूएम खाजूवाला, जिला बीकानेर को 8 हजार रूपये की रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार कर लिया है।