जयपुर: जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य लगातार जारी है। इसी के तहत जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर एयर कॉनकोर्स निर्माण के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ ट्रेन रीशेड्यूल और रेगुलेट के दिनों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 3:30 घंटे देरी से चलेगी:
गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी रेल प्रारंभिक स्टेशन से रीशेड्यूल रहेगी। इसके तहत 16 मार्च के स्थान पर 23 मार्च को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
जोधपुर-दिल्ली ट्रेन संचालन में भी बदलाव:
गाडी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली ट्रेन 8 व 15 मार्च के स्थान पर दिनांक 8 व 22 मार्च को जोधपुर से रवाना होगी, जो कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।