Monday , 5 May 2025
Breaking News

मौसमी बीमारियों एवं लू-तापघात को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत लू-तापघात एवं मौसमी बीमारियों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। सभी जिलों में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिलावार लू-तापघात एवं मौसमी बीमारियों सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विभागीय अधिकारी मौसमी बीमारियों एवं लू-तापघात को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें।

 

 

Preparations have begun on a large scale to deal with seasonal diseases and heat stroke in rajasthan

 

 

 

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। जरूरी उपकरणों, ऑक्सीजन प्लांट, जांच मशीनों इत्यादि की क्रियाशीलता को जांच कर आवश्कतानुसार मेंटीनेंस करवाया जाए। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में जांच-उपचार के माकूल इंतजाम के साथ ही आवश्यक दवाओं की समुचित उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में दवाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहे।

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी नहीं रहे:
राठौड़ ने सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी चिकित्सा संस्थान में चिकित्सक की कमी है तो संविदा आधार पर या सेवा निवृत्त कार्मिकों की सेवाएं नियमानुसार ली जाए। साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होने पर आवश्यकता अनुसार संबंधित जिला कलक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर नियमानुसार व्यवस्था करें। यदि कोई उपकरण खराब हो तो तत्काल ई-उपकरण के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाते हुए समाधान सुनिश्चित कराएं।
चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित करें:
प्रमुख शासन सचिव ने सभी चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में छाया-पानी की समुचित व्यवस्था हो। अस्पतालों में वाटर कूलर, पंखें, कूलर, एसी आदि की आवश्यकतानुसार खरीद की जाए तथा खराब संसाधनों की आवश्यकता अनुसार मेंटीनेंस करवाई जाए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से नियुक्त किए गए संविदा एएनएम का ओरियेंटेशन करते हुए आवश्यकता अनुसार उन्हें नियोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही फार्मासिस्ट की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।
आवंटित बजट का हो शत—प्रतिशत उपयोग:
मिशन निदेशक एनएचएम भारती दीक्षित ने सभी जिलों में एनएचएम के तहत संपादित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले में उपलब्ध बजट की समीक्षा कर शत्-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए।
स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित करें:
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यकता अनुसार फॉगिंग, एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन एवं अन्य रोकथाम गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम तथा सिलिकोसिस कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर निदेशक आईईसी टी.शुभमंगला, निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Appeal to tie water pots for birds in tonk

पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का किया आग्रह

टोंक: ककोड़ ग्राम पंचायत के समाज सेवी व राष्ट्रीय मीना महासभा के टोंक जिलाध्यक्ष बीएल …

Bills Taxes crores of rupees Jaipur News 03 May 25

जा*ली बिल प्राप्त कर करोड़ों, की कर चोरी के आरोप में मुकेश कुमार गिर*फ्तार

जयपुर: मुकेश कुमार पुत्र गोपाल लाल फर्म भागीदार मैसर्स श्री गोपाल मैटल ट्रेडर्स, वी.के. आई, …

Change in last date of various scholarship schemes in Rajasthan

विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव 

जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और मांग के आधार पर …

Police Jaipur Rajasthan News 03 may 25

जयपुर में नाबा*लिग लड़की से गैं*गरे*प

जयपुर: जयपुर के एक कैफे में नाबा*लिग लड़की से गैं*गरे*प का मामला सामने आया है। …

Woman Police Hotel Jaipur News 02 May 25

धो*खे से मिलने बुलाया महिला को और फिर होटल में किया रे*प

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के होटल में महिला से रे*प करने का मामला सामने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !