पुलिस पर जा*नलेवा ह*मला और राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ यशपाल सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने 4 साल से फरा*र आरोपी मोहम्मद जलिश खान पुत्र समसुद्दीन निवासी फलसावटा जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, एसपी कार्यालय द्वारा आरोपी पर घोषित किया गया था 4 हजार रुपए का इनाम, पुलिस पर जा*नलेवा ह*मला और राजकार्य में बाधा डालकर अवै*ध बजरी से भरे हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर फ*रार हुए थे बदमाश, पुलिस ने आरोपी के पास से एक बोलेरा भी की जब्त, गत 29 दिसंबर 20 का है मामला।