सवाई माधोपुर: पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने ग्रीष्म ऋतु एवं लू-तापघात से गौवंश को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने समस्त गौशाला संचालकों से अनुरोध किया है कि गौशालाओं में गौवंश हेतु पर्याप्त छाया की व्यवस्था करे तथा शेड को गर्म हवाओं के प्रकोप से बचाने के लिए तिरपाल अथवा टाट/बोरे से ढके।
गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, भूसा, पानी एवं पशु आहार की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने बीमार तथा अशक्त गौवंश के लिए सम्बन्धित पशु चिकित्सा कार्मिको की देखरेख में उपचार की व्यवस्था करने की बात कहीं। मृ*त गौवंश के श*व का निस्तारण यथाशीघ्र वैज्ञानिक विधि एवं सम्मानजनक ढंग से किया जाए। जिससे गर्मी के कारण पुट्रिफिकेशन (विघटन) न होने पाये और बीमारी का खतरा उत्पन्न न हो।