पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ संशोधन कानून पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से एक साथ रहने की अपील की है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यक लोगों से कहते हैं कि वक्फ संपत्ति को लेकर आपके दिल में दुख हुआ है, आप भरोसा रखिए बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिसमें कोई डिवाइड एंड रूल होगा।
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी। भरोसा रखिए हम आपके खिलाफ नहीं, हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग ये मैसेज दीजिए कि हमें साथ रहना है। हम आपके साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था। इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी, फिर ये कानून बन गया था। भारत सरकार ने मंगलवार को बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है।