नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गुजरात में 64 साल बाद हो रहे कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो गले (राष्ट्रपति ट्रंप के) लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर कहां गायब हो गई।
राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया कि इस बार गले नहीं लगेंगे, अब नए टैरिफ लगाएंगे, लेकिन मुंह (पीएम मोदी के) से आवाज तक नहीं निकली। उन्होंने कहा कि मगर सच्चाई है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। करोड़ों लोगों को नुकसान होगा। कहां गए नरेंद्र मोदी, कहां छिप गए हैं? पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।