नई दिल्ली: वक्फ संशोधन एक्ट की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को दोपहर में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई करने वाली बेंच में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन शामिल हैं। बेंच के सामने सुनवाई के लिए 70 से ज्यादा याचिकाएं दाखिल की गई हैं। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद कानून बन चुका है।
इसके समर्थन और वि*रोध में कुछ याचिकाएं दाखिल की गई हैं। याचिका दाखिल करने वालों में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, डीएमके पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, वायएसआरसी पार्टी, समस्त केरल जमीयत उलेमा, दिल्ली विधायक अमानतुल्लाह ख़ान, सपा सांसद ज़िया उर रहमान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स समेत कई याचिकाकर्ता शामिल हैं.