रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर 24 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, भक्तों ने दिया ध*रना
सवाई माधोपुर: आखिर टूटा गणेश भक्तों का सब्र का बांध, गणेश धाम पर शुरू हुआ धर*ना-प्र*दर्शन, गणेश मंदिर मार्ग पर गणेश भक्तों के प्रवेश की अवधि को बढ़ाया, अब आगामी 24 अप्रैल तक बंद रहेगा गणेश भक्तों को प्रवेश, रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप के आर ने जारी किए आदेश, बाघ द्वारा बालक पर अ*टैक कर मौ*त के घाट उतारने के बाद बंद कर दिया गया था प्रवेश, अब गणेश भक्त बंद का कर रहे है वि*रोध, काफी तादाद में गणेश भक्त पहुंचे गणेश धाम, टाइगर रिजर्व के गेट पर बैठे धर*ने पर, वन विभाग के खिलाफ जमकर की जा रही नारेबाजी, कहा- “खुद की फेल मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग का ठीकरा गणेश भक्तों पर फोड़ रहा वन विभाग, इन दिनों सावों की मची है धूम, भारी तादाद में गणेश जी निमंत्रण देने आ रहे है भक्त, लेकिन प्रवेश बंद को लेकर भक्त नहीं पहुंच पा रहे मंदिर तक।