बाघिन टी-2313 ने दिया 2 शावकों को जन्म
सवाई माधोपुर: रणथंभौर से इस वक्त की बड़ी खबर, रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन RBT-2313 ने फलौदी रेंज में दिया 2 शावकों को जन्म, वन मंत्री संजय शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट, बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग में जुटा वन विभाग, टेरिटरी क्षेत्र में लगाए सीसीटीवी कैमरे, वन्य जीव प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर।