टोंक: ककोड़ ग्राम पंचायत के समाज सेवी व राष्ट्रीय मीना महासभा के टोंक जिलाध्यक्ष बीएल मीना रानीपुरा ने ककोड़ मरमट फार्म हाउस सहित तेजाजी मन्दिर, शिव मंदिर, बालाजी मंदिर परिसर में परिंडे लगाकर सभी लोगों से पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृ*त्यु तक हो जाती है।
इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें। जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है। वहां पेड़ों पर परिंडे लगाने, दाने के लिए पात्र रखवाने तथा पशुओं के लिए खेलियां रखवाकर उनमें प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गर्मियों में उनकी प्यास बुझा सके। उन्होंने कहा कि जितने सदस्य घर में है उतने तो परिंडे जरुर लगाए। इस अवसर पर अभिषेक मीना, राजेन्द्र सैन, राकेश सैन, कुलदीप सैनी नमो गुमानगंज, दूधिमल बेसकी अन्य लोगो ने परिंडा लगाने की शुरुआत की।