महाराष्ट्र: महाराष्ट्र मालेगांव ब्ला*स्ट मामले में फैसला टल गया है। आज गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मामले में स*जा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का समय मांगा है। पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज फैसला होना था, ऐसा कुछ निश्चित नहीं था। अगली सुनवाई पर फैसला होगा ये तय है। उन्होंने बताया कि जज ने कहा कि इसमें एक लाख से ज्यादा पेज हैं। बड़ा केस है, इसमें समय लगता है। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। अगली तारीख 31 जुलाई की दी गई है।”
मालेगांव ब्ला*स्ट मामला:
महाराष्ट्र के मालेगांव में अंजुमन चौक और भीकू चौक के बीच शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट के सामने 29 सितंबर 2008 की रात 9:35 बजे ब*म ध*माका हुआ था, जिसमें छह लोग मा*रे गए और 101 लोग घायल हुए थे। इस ध*माके में एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी। एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार यह मोटरसाइकिल प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर थी। महाराष्ट्र एटीएस ने हेमंत करकरे के नेतृत्व में इसकी जांच की थी और इस नतीजे पर पहुँची थी कि उस मोटरसाइकिल के तार गुजरात के सूरत और अंत में प्रज्ञा ठाकुर से जुड़े थे।