कोटा: कोटा पुलिस ने सायबर कैफे संचालक हरिओम वैष्णव की ह*त्या का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गिर*फ्तार आरोपी शंकर वैष्णव और नरेंद्र सैनी उर्फ गुट्या में से एक ने पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन गिर जाने से उसके पैर में चोट आ गई।
उन्होंने बताया कि 5 मई को शाम 5:30 बजे राजीव गांधी नगर में हुई वारदात में बाइक से आए बद*माश ने हरिओम पर 9 गो*लियां चलाईं, जिनमें से 4 गो*लियां पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से निकलीं। एसपी अमृता दुहन के अनुसार यह ह*त्या जमीनी विवाद की रं*जिश में की गई।
आरोपी शंकर बैरागी के ससुराल पक्ष का मृ*तक के परिवार से पहले से विवाद चल रहा था, जिसका मामला थाना पनवाड़ में दर्ज था।पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कोटा, बारां और UP में छा*पेमारी की। तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि दोनों आरोपी मथुरा होते हुए अलीगढ़ की तरफ भागे हैं। पुलिस ने पीछा कर दोनों को अलीगढ़ से दबोचा है। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।