Monday , 12 May 2025
Breaking News

गर्मी के मौसम के मध्येनजर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त रखने के निर्देश

सवाई माधोपुर: आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, फ्लैगशिप योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने पीएचईडी, जेवीवीएनएल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, नगर परिषद, पशुपालन सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की।

 

Instructions to maintain electricity, water and health services in sawai madhopur

 

 

 

उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, जन सुनवाई के समयबद्ध निपटारे, बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर कोई भी प्रकरण 90 दिन से अधिक लंबित नहीं रहे।

 

 

 

उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में मुख्य आयोजना अधिकारी को भेजी जाए। जिला कलक्टर ने वर्तमान परिस्थिति के मध्यनजर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पूर्व में स्वीकृत समस्त अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। आदेशों की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

 

ई-फाइलिंग एवं ई-डाक की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को चेतावनी:

जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी फाईलों को निस्तारण ई-फाईल कार्यप्रणाली से ही करें। उन्होंने ई-फाईल एवं ई-डाक में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अधिकारियों को ई-फाइल निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने, आवश्यक रूप से ई-साइन बनवाने, मुख्य सचिव के निर्देशाों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालना नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

विभागों को हीटवेव बचाव हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश:

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए लू-तापघात तथा हीटवेव की संभावना के मध्येनजर स्वास्थ्य केंद्रों में छाया, पानी, कूलर आदि की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम व समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त परिवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग को बंद/खराब हैंडपंपों को तुरंत चालू करवाने, पेयजल की माकूल व्यवस्था, विद्युत विभाग को ट्रांसफर्मर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

 

 

 

स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर: नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना को रणथंभौर रोड एवं गणेशधाम क्षेत्र में ढाबों/दुकानों के बाहर डस्टबिन लगाने की स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। सभी दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु पाबंद करने एवं कर्मचारियों को कचरा इकट्ठा कर जलाने से रोकने के निर्देश भी दिए गए। नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि प्री-मानसून से पहले नालों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

 

रास्ता खोलो अभियान में तेजी लाने के निर्देश:

उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पुलिस जाप्ते की आवश्यकता अनुसार समन्वय स्थापित कर अवैध अतिक्रमण हटाएं। सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों का रजिस्टर संधारण कर प्रगति रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय को भेजी जाए।

 

 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मानकों के अनुरूप टेण्डरों के तहत संचालित कार्यों का नियमित निरीक्षण करें तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बीएस मीना, जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 11 May 25

पुलिस ने सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा

पुलिस ने सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Gravel Mining Kundera Police Sawai Madhopur News 11 May 25

अ*वैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त     सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना पुलिस …

Bonli Police Sawai Madhopur News 11 May 25

50 लाख की सायबर ठ*गी के 3 आरोपियों को दबोचा

50 लाख की सायबर ठ*गी के 3 आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Gravel mining Bonli police sawai madhopur news 11 May 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   सवाई माधोपुर: बौंली थाना …

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 11 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को पकड़ा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को पकड़ा       सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !