नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई है। सीबीएसई के अनुसार कक्षा 12वीं में 88.39% स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में पास हुए है। पिछले साल के मुकाबले पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। सीबीएसई से 12वीं कक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या 17.04 लाख थी। इनमें 16.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 14.96 लाख छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड की ओर से जारी बयान में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है, बल्कि अधिक पास प्रतिशत वाले जिलों की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार, 99.60 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा शीर्ष पर है। शीर्ष के चार जिले दक्षिण भारत के हैं- विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु। पांचवें और छठे स्थान पर दिल्ली वेस्ट और दिल्ली ईस्ट हैं, जबकि सातवें आठवें स्थान पर चंडीगढ़ और पंचकुला है। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे पता कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2025:
- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Class XII Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।