दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन के तहत 175 आरोपियों को धरा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस का दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान, अभियान के तहत जिला पुलिस ने 175 लोगों को किया गिर*फ्तार, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में थानाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई, 331 पुलिस कर्मियों की 74 टीमों का गठन कर 344 स्थानों पर दी गई दबिशें।