सवाई माधोपुर: कार्यालय इकाई प्रभारी रीको सवाई माधोपुर द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, होटल, धर्मकांटा, नर्सिंग होम, आवासीय प्रयोजनार्थ 45 भूखण्डों के आवंटन के लिए ई-नीलामी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
इकाई प्रभारी जी.एस. मीना ने बताया कि इच्छुक आवेदक 10 जून को सांय 6 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर आवश्यक अमानत राशि जमा करवाकर 11 जून को प्रातः 10 बजे से 13 जून को सांय 5 बजे तक ई-नीलामी में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि 9 वाणिज्यिक, 33 आवासीय, 1 धर्मकांटा, 1 नर्सिंग होम एवं 1 होटल के भूखण्ड के लिए ई-नीलामी की जाएगी।