जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व असामाजिक तत्वों की अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हिमांशु शर्मा अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मारपीट व प्राणघातक हमले के प्रकरण में करीब चार माह से फरार चल रहे वांछित इनामी अपराधी सद्दाम उर्फ अब्दुल कलाम पुत्र जलीश खान निवासी खटूपुरा नई बस्ती थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को अनुसंधान के बाद आम्र्स एक्ट व एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
मानटाउन थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि गत 21 जुलाई को सुशील पुत्र चिरंजीलाल हरिजन ने मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में आरोपी सद्दाम घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा 8 नवम्बर को दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महेद्र शर्मा एसएचओ थाना मानटाउन, इंद्रजीत सहायक उपनिरीक्षक चौकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, संदीप कुमार हेड कांस्टेबल कार्यालय सीओ सिटी सवाई माधोपुर, जनार्दन कांस्टेबल चौकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, धनराज कांस्टेबल चौकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, सत्यवीर कांस्टेबल चौकी गणेशधाम थाना कुंडेरा आदि शामिल थे।