रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद एक पिता का अपनी बेटी को मार्मिक दिलासा
रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद एक पिता का अपनी बेटी को मार्मिक दिलासा, एक ग्रामीण पिता ने रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद अपनी लाड़ली को किया फोन, फुट-फुटकर रो रही बेटी को पिता ने दिया दिलासा, बेटी को दिलासा देता ऑडियो हो रहा वायरल, फोन पर पिता ने कहा, तेरी खुशी के खातिर ही तो मैं जी रहा हूं, बेटी तू टेंशन मत ले, मैं वापस दोबारा तेरा फॉर्म भरवा दूंगा, मेरी प्यारी बेटी समझदार है, मैं कमा रहा हूं, तेरी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी और नाही तेरी पढ़ाई रुकेगी, पेपर रद्द हुआ कोई बात नहीं है, तूने जमकर मेहनत की, मैं जानता हूं, लेकिन तुझे कोई भी उल्टा काम नहीं करना है।