कोटा: कोटा के रावतभाटा रोड पर बीते सोमवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में दो लोग मौजूद थे। डैश बोर्ड के पास से धुआं निकलता देखकर ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी। इतने में बोनट से आग की लपेट निकलने लगी। इसके बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
कार ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम 2 लोग कार में मौजूद थे और कोटा से रावतभाटा जा रहे थे। 15 से 20 किलोमीटर ही कार चली थी। नारसिंह माता मंदिर के पास पहुंचे थे, इतने में कार के डैश बोर्ड से धुआं निकलने लगा। इसके बाद मैंने कार को रोका और बाहर निकाला तो बोनट से आग की लपटे निकलने लगी। हो सकता है इंजन के आसपास कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ हो। कुछ ही मिनट में आग पूरी कार में फैल गई। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कोटा और रावतभाटा की तरफ से घटनास्थल पर पहुंच गई तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।