राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में बाल पीड़ितों को प्रतिकर राशि दिलवाये जाने हेतु जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के पदेन सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को माननीय किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार वर्तमान में लंबित बाल पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों के संबंध में चर्चा की तथा बाल पीड़ितों के मामलों के संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर में पात्र बाल पीड़ितों को प्रतिकर दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय मीना एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्वेता गर्ग उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704