जयपुर में कालवाड़ इलाके में इवनिंग वॉक के दौरान मनचलों ने युवती से छेड़छाड़ की। जयपुर में एक मनचले के युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इवनिंग वॉक पर निकली युवती को आरोपी मनचले ने बीच रास्ते में पकड़ लिया। उसने विरोध कर शोर मचाया तो मारपीट कर भाग निकला। पीड़िता ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार मांचवा निवासी 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने बताया की वह प्रतिदिन इवनिंग वॉक पर जाती है। रोज की तरह गत शनिवार शाम को भी घर से इवनिंग वॉक पर निकली थी। लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही पीछा करते हुए एक मनचले ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छेड़छाड़ का विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी मनचले ने उसके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देखकर आरोपी भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।