बौंली थाना पुलिस ने अवैध बनास बजरी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी किशन कीर पुत्र गंगाराम एवं रमेशचन्द पुत्र नेनू को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनिल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया व राजवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी सूरवाल सुनिल कुमार के नेतृत्व गठित टीम सियाराम हेड कांस्टेबल, श्रवण कुमार कांस्टेबल, जनार्दन कांस्टेबल ने गस्त निर्माणाधीन दिल्ली बडोदरा एक्सप्रेस-वे भगवतगढ़ पर एक ट्रैक्टर बिना नम्बरी रंग लाल मय ट्रोली जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी तथा फन्टे लगे हुये थे।
कच्चे रास्ते में फसी हुई मिली और ट्रैक्टर चालक मौजूद नहीं मिला। ऐसे में अज्ञात ट्रैक्टर चालक/मालिक का उक्त कृत्य बिना रवन्ना (लाईसेन्स) बनास बजरी का अवैध परिवहन करना व बनास नदी से खनिज सम्पदा की चोरी करना अपराध धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट व 379 आईपीसी में पाया जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बरी जप्त कर किया गया। थाना सूरवाल पर अज्ञात चालक/मालिक के खिलाफ अभियोग संख्या 22/2022 धारा 379 आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा हे।