वन स्टाप सेंटर पर महिलाओं, बालिकाओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिए उन्हें जागरुक करने हेतु बुधवार राजकीय सेंटर सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली विभिन्न तरह की सहायताओं के बारे में केंद्र प्रबंधक अनीता गर्ग और काउंसलर तनु जैन द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
अनिता गर्ग ने बताया की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को केंद्र पर परामर्श, चिकित्सा सुविधा, पुलिस सुविधा, विधिक सहायता, आपातकालीन सुविधाओं के अलावा 5 दिन आश्रय दिया जाता है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।