बामनवास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते हुए 1 युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि बामनवास के पिपलाई कस्बे से आरोपी अजयराज उर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हबीबपुर को चोरी की मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर RJ 14 YD 4443 की प्लेट लगाकर घुमते हुए को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है की गत गत शुक्रवार को पिपलाई कस्बे के बाजार में एक युवक मोटरसाईकिल अपाचे टीवीएस RTR 160 रंग सफेद पर फर्जी नम्बर RJ14YD4443 की प्लेट लगाकर घुम रहा था जिसको बामनवास थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल पर लिखा रखे फर्जी नम्बर RJ 14 YD 4443 व मोटरसाईकिल के इंजन नंबर व चैसिस नंबरों को राजकॉप व राजस्थान पुलिस बेबपोर्टल पर चैक किया तो मोटरसाईकिल पर लिखा रखे नंबरों से स्कूटी का रजिस्टर्ड होना पाया तथा मोटरसाईकिल के इंजन नंबर व चैसिस नंबरों के आधार पर मिलान किया गया तो मोटरसाईकिल के असल रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ 25 SJ 7886 होना पाया गया।
जिस पर थाना बामनावास पर मुकदमा नंबर 7/2022 धारा 420, 379, 411 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ईलाका से 2 माह पहले चोरी होना व पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीबद्ध होना सामने आया है। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बृजेश कुमार मीना थानाधिकारी थाना बामनवास, मोती सिंह सहायक उपनिरीक्षक, रामवीर सिंह हैड कांस्टेबल, भजनलाल कांस्टेबल, अभिनेष कांस्टेबल, हरिगोपाल कांस्टेबल, दुष्यन्त कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल, अशोक कुमार कांस्टेबल और ओमप्रकाश कांस्टेबल शामिल रहें।