नए साल में करीब 47 आईएएस को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
नए साल में करीब 47 IAS को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, इनमें से काफी अफसरों की नए पद मिलने के साथ बदल सकती जिम्मेदारी, इस बार 1994 बैच के आईएएस बनेंगे अतिरिक्त मुख्य सचिव, कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार हैं शामिल, केन्द्र में तैनात नरेशपाल गंगवार और रोली सिंह को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन, इन 5 आईएएस का अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन, 2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल बनेंगी सचिव से प्रमुख सचिव, देबाशीष पृष्टि हैं अभी प्रतिनियुक्ति पर, उन्हें मिल सकता परफॉर्मा प्रमोशन, इन 2 आईएएस का सुपर टाइम से अबॉव सुपर टाइम स्केल में होगा प्रमोशन, 10 आईएएस होंगे विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट, 2008 बैच के राजन विशाल, अर्चना सिंह, मोहनलाल यादव, महेन्द्र सोनी, विजयपाल सिंह, शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी बनेंगी वि. सचिव से सचिव, ये चयन से सुपर टाइम वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट, आईएएस मुक्तानंद हैं केन्द्र में, अतः उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशनल।