सीकर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए मौहम्मद याकुब मलकान चैयरमैन, नगर पालिका खण्डेला जिला सीकर को परिवादी को 7 जनवरी को जारी किये गये आवासीय पट्टे की एवज में 13 जनवरी को 50 हजार रूपये की रि*श्वत की मांग करने पर 16 जनवरी को परिवादी से 50 हजार रूपये रि*श्वत राशि लेते गिर*फ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पूर्व में बनाये गये पट्टे की एवज में आरोपी मौहम्मद याकुब मलकान चौयरमैन, नगरपालिका खण्डेला जिला सीकर द्वारा 50 हजार रूपये रि*श्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ अनिल कयाल के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर ईकाई के उप अधीक्षक पुलिस रवीन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर सुभाष मील पुलिस निरीक्षक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की गई।