जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी भिवाडी द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनेश मीणा कनिष्ठ सहायक/ रजिस्ट्री लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर, जिला अलवर द्वारा 15 हजार रूपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गि*रफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी भिवाडी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा अपने प्लाट की रजिस्ट्री 31 जनवरी को करवाई गई थी।
उप पंजीयक बहादुरपुर एवं कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा रजिस्ट्री देने के नाम पर उसके प्लाट को कॉमर्शियल बताकर 15 हजार रूपये की रि*श्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी चौकी भिवाडी द्वारा अनिल कयाल उप महानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ के सुपरवीजन में एसीबी चौकी भिवाडी के प्रभारी परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस टीएलओ द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही की गई। जबकि यतेन्द्र सहायक प्रशासनिक अधिकारी/ रीडर/पंजीयन लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर कार्यवाही की भनक लगने पर ट्रेप पार्टी को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसकी दस्तयाब जारी है।