एसीबी ने एवीवीएनएल के तकनीकी सहायक को 11000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
एसीबी ने एवीवीएनएल के तकनीकी सहायक को 11000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एसीबी ने महेंद्र सिंह को किया ट्रैप, आरोपी ने बिजली चोरी के निस्तारण की एवज में मांगी थी घूस, एसीबी को परिवादी अलादीन ने 8 जुलाई को दो थी शिकायत, एसीबी ने अजमेर से नसीराबाद में की कार्रवाई।