जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी चूरू इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये रणजीत सिंह कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत खेजड़ा दिखणादा पंचायत समिति सरदारशहर जिला चूरू को 2 हजार रुपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी चूरू को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की पत्नी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु वर्ष 2018 की चयनित सूची में पात्र आवेदकों में था।
पीएम आवास योजना की सूची के अनुसार परिवादी की पत्नी के नाम मकान स्वीकृति एवं जीओ टैग प्रक्रिया करने बाबत परिवादी से आरोपी रणजीतसिंह कनिष्ठ सहायक द्वारा 4000 रूपये रि*श्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के जयपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी चौकी चूरू के शब्बीर खान उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में महेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक एवं एसीबी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रणजीत सिंह कनिष्ठ सहायक को परिवादी से 2 हजार रूपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया गया है। रि*श्वत राशि 2 हजार रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किये जा चुके है।