जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए समयपालक गैराज शाखा, (नगर निगम ग्रेटर, मानसरोवर जोन) लालचंद सैनी को 1,500 रुपये की रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली की परिवादी नगर निगम ग्रेटर में मानसरोवर जोन गैराज में निगम के डम्पर को संविदा चालक की हैसियत की चलाता है।
गैराज शाखा में लालचंद सैनी समय-पालक परिवादी से नगर निगम जोन गैराज कि गाड़ी चलाने की एवज में प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से रि*श्वत राशि की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है। जिस पर राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में भूपेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी जयपुर नगर प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में मय नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी लालचंद सैनी पुत्र नाथुलाल सैनी (54) निवासी मकान नं. 21, हनुमानजी की बगीची के पास, मालपुरा गेट, जयपुर हाल समय-पालक गैराज शाखा, नगर निगम ग्रेटर, मानसरोवर जोन को परिवादी से 1,500 रुपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया गया है।