जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर द्वारा कार्यवाही करते हुए पीएचसी खेतोलाई की संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर शारदा विश्नोई के पति कपिल पुत्र आशाराम विश्नोई को परिवादी से क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने, कम्प्यूटर में अपलोड कर बिलों का भुगतान करने की एवज में 1700 रुपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जैसलमेर इकाई को इसकी शिकायत मिली थी। जिस पर एसीबी हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के सुपरवीजन में नरपत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी जैसलमेर के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही की गई।