कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को किया ट्रैप
कोटा: कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट की बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव को किया ट्रैप, साथ ही एसीबी की टीम ने गार्ड दिनेश को भी दबोचा, दोनों को 25 हजार रुपए की रि*श्वत लेते दबोचा, एसीबी एएसपी मुकुल शर्मा ने दिया कार्रवाई को अंजाम, डीआईजी शिवराज मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई, भू-रूपान्तरण के मामले में ली जा रही थी घू*स।