जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम को 90 हजार की घुस लेते किया ट्रैप
जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम को 90 हजार की घुस लेते किया ट्रैप, एसीबी ने ड्राइवर फतेह सिंह को भी दबोचा, एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एसीबी एएसपी संजीव नैन और डीएसपी चित्रगुप्त महावर ने की कार्रवाई, डीजी बीएल सोनी एवं एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई कार्रवाई।