एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। एसीबी ने आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला एवं एक दलाल को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन की देखरेख में यह पूरी कार्रवाई की गई। इन पर बिना किसी बाधा के कार्य करवाने की एवज में 16 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है। इससे पहले एसीबी ने अलवर नगर परिषद के सभापति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने हाल में पहाड़िया का तबादला कर दिया था।