एसीबी ने श्रम विभाग के डिप्टी मैनेजर के ड्राइवर को 1 लाख का चेक लेते किया ट्रैप
एसीबी ने श्रम विभाग के डिप्टी मैनेजर के ड्राइवर को 1 लाख का चेक लेते किया ट्रैप, आरोपी आरिफ को किया ट्रैप, क्लेम पास करने की एवज में मांगी थी घूस, एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी के निर्देशन में हुई कार्रवाई, डिप्टी शब्बीर खान ने की कार्रवाई, डीआईजी विष्णुकांत कर रहे है मोनिटरिंग, एसीबी ने चूरू में कार्रवाई को दिया अंजाम कार्रवाई।