एसीबी ने पीएचईडी विभाग के दो रिश्वतखोरों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी ने पीएचईडी विभाग के दो रिश्वतखोरों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, झालावाड़ के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को को एसीबी ने रंगे हाथों किया ट्रैप, साथ ही सहायक कर्मचारी रामप्रहलाद भी चढ़ा एसीबी के हत्थे, एएसपी भवानी शंकर मीणा ने दिया कार्रवाई को अंजाम।