मुंबई: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात बेस्ट की एक तेज गति से आ रही बस बेकाबू हो गई। बेकाबू बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मा*र दी। इस हा*दसे में अब तक 6 लोगों की मौ*त हो गई है। वहीं 26 लोग घायल बताए जा रहे है। म*रने वालों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है। बस ड्राइवर संजय मोरे को पुलिस ने गिर*फ्तार कर लिया हैं। उसने एक दिसंबर को ही नौकरी ज्वाइन की थी। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ कुर्ला पुलिस थाने में गैर इरादतन ह*त्या का मामला दर्ज किया है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई है। इसके साथ ही जांच की जाएगी कि उसके खून में श*राब की मात्रा है या नहीं। लेकिन पुलिस का कहना है कि वह श*राब के न*शे में नहीं था। आरोपी ड्राइवर को आज दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं बेस्ट तकनीकी टीम बस की खराबी की जांच करेगी।
बता दें कि सोमवार रात करीब 10 बजे बेस्ट की 333 नंबर की बस ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मा*र दी थी। बस ने करीब 30 लोगों को कु*चलते हुए सोसाइटी की एक दीवार भी तोड़ दी। इस हा*दसे में 6 लोगों की मौ*त हो गई है। जबकि 26 लोग घायल है। म*रने वालों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है।
बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया हैं। जानकारी के अनुसार बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तब आंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस ने 30 लोगों को कु*चल दिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।