दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हा*दसा, एक ही परिवार के 3 लोग घायल
सवाई माधोपुर: एक बार फिर हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हा*दसा, बौंली क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे के पिलर -252 पर हुआ सड़क हा*दसा, हा*दसे में एक ही परिवार के तीन लोग हुए गंभीर घायल, रणथंभौर घूम कर दो कारों द्वारा नोएडा लौट था एक परिवार, अनियंत्रित होकर एक कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी, सूचना मिलने पर बौंली थाना हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी मय जाब्ता पहुंचे मौके पर, जेसीबी द्वारा कार को पीछे हटवा कर घायलों को निकाला बाहर, एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी बौंली, डॉ. हेमंत मीणा के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल किया रैफर।