दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हा*दसा- माँ-बेटे की मौ*त
सवाई माधोपुर: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हा*दसा, बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर भीषण हा*दसे में मां-बेटे की हुई मौ*त, अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर के प्लांटेशन जोन में गिरी कार, एक्सप्रेस-वे एंबुलेंस से दोनों गंभीर घायलों को निकाला गया कार से बाहर, सीएचसी बौंली पर दोनों मां-बेटों को चिकित्सकों ने किया मृ*त घोषित, गुरुग्राम निवासी यश चतुर्वेदी (30) और मां बिना देवी (55) बताए जा रहे मृ*तक, सवाई माधोपुर को ओर से आ रही थी कार, सूचना पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, श*वों को रखवाया सीएचसी बौंली को मोर्चरी में, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 252 हुआ हा*दसा।