बौंली क्षेत्र के जस्टाना मोरेल नदी आश्रम के संत के साथ मारपीट कर लूट करने वाले पुलिस अभिरक्षा में चल रहे चारों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
थानाधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस अभिरक्षा में तफ्तीश पूरी होने के बाद उन्हें आज बौंली संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश देने पर उन्हें जेसी भिजवा दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने शनिवार रात्रि को इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उनसे कुछ लूट की राशि व आधार कार्ड बरामद किया था। साथ ही लूट की शेष राशि को बरामद करने के लिए फरार चल रहे उनके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।