कुण्डेरा थाना पुलिस ने ह*त्या के प्रयास के मामले में तीन साल से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी पप्पूलाल उर्फ पप्पू मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा व कारतुस बरामद किया है। सवाई माधोपुर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया हत्या के प्रयास के मामले वर्ष 2020 से फरार दस हजार रूपये का इनामी बदमाश पप्पूलाल उर्फ पप्पू मीणा पुत्र कल्याण मीणा निवासी उलियाणा थाना कुण्डेरा को अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आगामी विधान सभा चुनावों के मध्यनजर अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी दीपक खंडेलवाल शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
विशेष टीम द्वारा अपराधी का कई दिनों से पीछा किया जा रहा था, गत 11.10.2023 को तकनीकि एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसर फरार अपराधी अपने घर आज मिलने आयेगा, पुलिस की टीम ने इसके लिये निगरानी रखना प्रारम्भ किया। फरार अपराधी पप्पूमीणा सुल्तान बाघ होटल की तरफ जंगल जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने घेरा बन्दी की एवं पुलिस टीम ने अपराधी का करीब दो किलोमीटर पीछा कर दबोचने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने फरारी जयपुर, बून्दी, करौली, टोंक में अपने दोस्तों के साथ काटी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम में महेन्द्र सिंह थानाधिकारी, अजीत मोंगा (सायबर सेल), इन्द्रजीत, अब्दुल रहमान सहायक उप निरीक्षक, मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल, विनोद कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल, तेज सिंह कांस्टेबल, अजय कुमार कांस्टेबल, अजय कांस्टेबल, हरिसिंह कांस्टेबल, गोरधन कांस्टेबल, जयेदव कांस्टेबल, धनराज कांस्टेबल, गोविन्द सिंह कांस्टेबल, जनार्दन सिंह कांस्टेबल, दयाराम कांस्टेबल, राजकुमार कांस्टेबल एवं राकेश कांस्टेबल सायबर सेल आदि शामिल रहे।